पंजाब के इस DC की ये Video देख आप भी कहेंगे वाह-वाह, हर तरफ हो रही चर्चा

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 04:36 PM (IST)

संगरूर: पंजाब में इस समय गेहूं की कटाई शुरू हो चुकी है। गेहूं की फसल को काटने का काम जोर -शोर से चल रहा है। इस दौरान संगरूर के डिप्टी कमिश्नर भी अपने खेत में बीजी हुई गेहूं की फ़सल की कटाई खुद करते दिखाई दिए। उनकी तरफ से गेहूं की कटाई और अन्य घरेलू काम करने की वीडियो देख आप भी उनकी प्रशंसा करते नहीं थकेंगे।

PunjabKesari

डिप्टी कमिश्नर रामवीर दिन के समय पर अपने दफ़्तर में ड्यूटी करते हैं और इसके बाद वह अपने खेतों में बीजी हुई गेहूं काटते हैं। इस बारे बातचीत करते हुए डिप्टी कमिश्नर रामवीर ने कहा कि जब उनके पास खाली समय होता है तो वह गेहूं काटते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी, जड़ों से जुड़ना चाहिए।
PunjabKesari
उन्होंने नौजवानों से भी अपनी संस्कृति और पुराने रीति-रिवाज़ों को न भूलने की अपील की। उन्होंने बताया कि उनकी पृष्टभूमि किसानी परिवार के साथ है और बचपन से ही वह गेहूं की कटाई करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगरूर की मिट्टी बहुत ही उपजाऊ है, जहां कई तरह की खेती की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News