स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में पंजाब उत्तम राज्य घोषित

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 08:20 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी):पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में विशेष सम्मान की प्राप्ति के लिए विभाग की सराहना की है। जिक्रयोग्य है कि आवास निर्माण और शहरी मामलों के मंत्रालय के सर्वेक्षण में पंजाब को 'सस्टेनेबल सैनीटेशन' की तरफ प्रगतिशील पहलकदमियों के लिए सैनीटेशन में उत्तम राज्य घोषित किया और 'बैस्ट परफॉर्मिंग स्टेट इन सैनीटेशन' अवार्ड के साथ नवाजा गया है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब को यह स्थान लगभग 1 साल पहले शुरू की जन जागरूकता और कम्युनिटी मोबिलाइजेशन मुहिम के कारण मिला है। वैज्ञानिक ढंग के साथ ठोस अवशेष के प्रबंधन के लिए म्यूनिसिपल स्टाफ और दूसरे भाईवालों के सामर्थ्य निर्माण सफाई के लिए ध्यान केंद्रित करने का अन्य क्षेत्र है। इस गौरवमयी उपलब्धि का श्रेय पंजाब के लोगों को जाता है जिनको बैस्ट प्रैक्टिसिज अपनाने के लिए राज्य के उच्च राजनीतिक नेतृत्व का समर्थन हासिल है। उन्होंने बताया कि कुल मिला कर पंजाब ने उत्तरी भारत में पहला स्थान हासिल किया और देशभर में से पिछले साल के 9वें स्थान के मुकाबले 7वां स्थान हासिल किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News