पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस ने 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 09:45 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) में पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों में से नौ सीटों पर चुनाव लडऩे को लेकर सहमति बन गई है। गठबंधन के एक सदस्य ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में पारंपरिक रूप से भ्रष्ट पाॢटयों के खिलाफ तीसरा स्वच्छ विकल्प उपलब्ध कराने के लिए यह फैसला लिया गया है। पंजाब एकता पार्टी प्रमुख सुखपाल सिंह खैहरा ने यहां कहा कि पीडीए में शामिल उनकी पार्टी, बसपा, लोक इंसाफ पार्टी और पंजाब मंच ने सोमवार शाम जालंधर में हुई बैठक में नौ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का निर्णय किया है।      

इन सीटों पर बनी सहमति 
बैठक में फैसला लिया गया कि आनंदपुर साहिब, जालंधर और होशियारपुर लोकसभा सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी। बठिंडा और फरीदकोट पंजाब एकता पार्टी, लुधियाना, अमृतसर तथा फतेहगढ़ साहिब लोक इंसाफ पार्टी और पटियाला सीट आम आदमी पार्टी के निलंबित सांसद धर्मवीर गांधी की पार्टी पंजाब मंच के लिए छोड़ी गई है। खैहरा ने कहा कि पीडीए शेष चार सीटों पर भी चुनाव लड़ेगा, जिसके बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा।

 

Vaneet