पंजाब में बढ़ रहा इस भयानक बीमारी का खतरा, सावधान रहे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 01:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क :  पंजाब भर में जहां डेंगू के केस देखने को मिल रहे है, वहीं फाजिल्का जिले में डेंगू के केसों नें लगातार बढ़ावा हो रहा है।, हालांकि सेहत विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, पर इसके बावजूद डेंगू के मामले बढ़ रहे है। सेहत विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 26 डेंगू पॉजिटिव मामले सामने आए है, जिनकी जांच की जा रही है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. एरिक ने बताया कि डेंगू के लिए अब तक करीब 122 टीमें तैनात की जा चुकी हैं जो अब तक 7500 घरों की जांच कर चुकी हैं। इनमें से करीब 32 जगहों पर डेंगू का लारवा पाया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और चालान भी काटा गया। डॉ. एरिक ने कहा कि फाजिल्का जिले में अब तक डेंगू के लगभग 26 मामले सामने आ चुके हैं, जो अभी भी सक्रिय हैं, उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने दावा किया कि स्वास्थ्य विभाग जहां घरों की जांच कर रहा है, वहीं जिला सरकारी अस्पताल में भी ऐसे मामलों से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News