घने कोहरे में Students से भरी बस के साथ बड़ा हादसा, 50 बच्चे थे सवार

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 02:58 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी) : नवांशहर-रोपड़ नैशनल हाईवे पर  लंगडोआ बाईपास के नजदीक घनी धुंध में सड़क दिखाई न देने से एक टूरिस्ट बस सड़क नजदीक खेतों में पलट गई। महाराष्ट्र (मुंबई) से नार्थ जोन के ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा पर आए बस में सवार 50 विद्यार्थी हादसे में बाल-बाल बच गए।
PunjabKesari
सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स (एस.एस.एफ.) तथा थाना सदर की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर बस में सवार विद्यार्थियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस संबंध में एस.एस.एफ. के ए.एस.आई. पवन कुमार ने बताया कि मुंबई से नार्थ जोन के ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा के लिए आए करीब 50 विद्यार्थी एक टूरिस्ट बस अमृतसर से मनाली जा रही थी कि  सुबह करीब 4 बजे चालक का संतुलन बिगड़ गया तथा बस नवांशहर-बलाचौर मार्ग पर लंगडोआ बाईपास के नजदीक सेखों फार्म के सामने पलट गई।

उन्होंने बताया कि बस के खेतानों में पलटने से कई पेड़ भी टूट गए जो बस के बचाव के लिए भी सहायक बने। 3-4 विद्यार्थियों को मामूली चोटें आई थी जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। ए.एस.आई. पवन कुमार ने बताया कि अन्य बस का प्रबंध करके विद्यार्थियों को मनाली के लिए रवाना कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News