पंजाब को तीसरे दल के रूप में एक मजबूत पार्टी की सख्त जरूरत : ढींडसा

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 09:36 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री परमिंद्र सिंह ढींडसा ने कहा कि कांग्रेस में पिछले लंबे समय से कुर्सी के लिए चली खींचतान के बाद राज्य के मुख्यमंत्री को बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे एक बात तो साफ हो गई है कि दिल्ली दरबार के फैसले ही पंजाब पर थोपे जा रहे हैं और दिल्ली बैठे शासक कभी भी पंजाब का भला नहीं कर सकते। इन सबको देखते हुए ही उन्होंने कहा है कि पंजाब को तीसरे दल के रूप में एक मजबूत पार्टी की सख्त जरूरत है।

पंजाब कांग्रेस में चल रहे मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए ढींडसा ने कहा कि पंजाब निवासियों को अब यह बात समझ लेनी चाहिए कि कांग्रेस सरकार लोगों की भलाई के लिए कोई भी फैसला अपनी मर्जी से नहीं ले सकती बल्कि ऐसी सरकार को दिल्ली दरबार के फैसलों पर निर्भर रहना पड़ता है। ढींडसा ने कहा कि अकेली कांग्रेस ही नहीं इससे पहले अकाली दल बादल-भाजपा गठजोड़ वाली सरकार को भी भाजपा के इशारे पर ही काम करना पड़ता था। 

उन्होंने कहा कि नव-नियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अब तक की सक्रियता देख कर ऐसा लग रहा है कि वह खुद अपने फैसले लेने में समर्थ नहीं हैं। वह हाईकमान और नवजोत सिंह सिद्धू के मुताबिक ही चल रहे प्रतीत होते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब निवासी कांग्रेस पार्टी के मंसूबों को भली-भांति समझ चुके हैं और आने वाली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस समेत हरेक पार्टी को हरा कर सबक सिखाएंगे।

ढींडसा ने कहा कि एक मजबूत क्षेत्रीय पार्टी ही राज्य में बेहतर बदलाव ला सकती है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के पास समर्थ और तजुर्बेकार नेता मौजूद हैं और वह भविष्य में एक मज़बूत क्षेत्रीय पार्टी के तौर पर पंजाब की सेवा के लिए तत्पर है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News