लॉ एंड आर्डर को लेकर बोले पंजाब के डी.जी.पी. भवरा

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 01:04 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब डी.जी.पी. वी.के. भवरा का कानून व्यवस्था को लेकर बयान सामने आया है कि पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष क्राइम कम हुआ है। इस वर्ष पंजाब में 158 मर्डर हुए हैं। एक महीने में 50 मर्डर हुए हैं। आपसी लड़ाई कत्ल के 9 मामलों में गैंगस्टर एगल नहीं हैं। इस वर्ष जो मर्डर हुए हैं उसमें गैंगस्टर शमूलियत में 6 मामले हैं। भवरा ने कहा कि 4 सीरियस गैंगस्टर क्राइम मामले में पहला एक्शन लिया गया है। इनके लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाई गई है। 

यह भी पढ़ेंः मामला विजिलेंस के 6 पुलिस अफसरों के खिलाफ दर्ज हुए झूठे मुकद्दमे का

उनका कहना है कि लाइसेंसी हथियार खुद की रक्षा के लिए होता है परंतु आजकल इसका इस्तेमाल आपसी झगड़ों के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि आपसी लड़ाई में 9 मर्डर हुए हैं। इसके अलावा अपहरण, हत्या होने से पहले पुलिस ने सुरक्षा की है। डी.जी.पी. ने कहा कि हमें सब मिलकर कम करना है। उन्होंने कहा कि ए.जी.टी.एफ. ने अपना काम शुरू कर दिया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila