मिल गया 11 करोड़ की लॉटरी जीतने वाला शख्स, पढे़ं पूरी Detail

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 11:34 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार की दिवाली बंपर लॉटरी का 11 करोड़ रुपए का इनाम आखिरकार अपने हकदार तक पहुंच गया है। यह किस्मत वाला विजेता राजस्थान के जयपुर के कठपुतली इलाके का रहने वाला अमित सेहरा है, जो सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा करता है।

जानकारी के अनुसार, अमित सेहरा ने बठिंडा के रतन लॉटरी काउंटर से पंजाब सरकार की दिवाली बंपर लॉटरी की टिकट खरीदी थी। उन्होंने बताया कि यह टिकट उन्होंने अपनी बेटी के साथ खरीदी थी। किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि 31 अक्टूबर को निकले ड्रा में 11 करोड़ रुपये का पहला इनाम उन्हीं के नाम निकल आया।

लॉटरी का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही बठिंडा की लॉटरी एजेंसी विजेता की तलाश में थी, जो अब पूरी हो गई है। एजेंसी की ओर से विजेता मिलने की खुशी में भंगड़ा डाला जा रहा है और मिठाइयां बांटी जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, अमित सेहरा आज शाम बठिंडा पहुंचेंगे, जहां वह अपनी जीत की आधिकारिक पुष्टि करेंगे। इस बड़ी जीत ने न केवल अमित के जीवन को बदल दिया है, बल्कि पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika