पंजाब में सुबह-सुबह चली ताबड़तोड़ गोलियां, बंबीहा गैंग के गुर्गे का Encounter

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 10:15 AM (IST)

फरीदकोट (जगतार): फरीदकोट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में दविंदर बंबीहा गैंग से जुड़े 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए फरीदकोट की एस.एस.पी. डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोगा निवासी रामजोत सिंह उर्फ जोत भी शामिल है, जिसने हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे घायल हालत में काबू किया। मौके से 32 बोर की पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

एसएसपी ने बताया कि जुलाई महीने में कोटकपूरा में बंबीहा गैंग के गुर्गों ने फिरौती मांगी थी। रकम न मिलने पर 1 सितंबर की रात पीड़ित के घर के बाहर फायरिंग की गई थी। इस मामले की रिपोर्ट थाना सिटी कोटकपूरा में दर्ज कराई गई थी  पुलिस ने तकनीकी इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए 7 सितंबर को मोगा जिले के रहने वाले दोनों आरोपी संदीप सिंह उर्फ लवली और रामजोत सिंह उर्फ जोत को लकड़ दाना मंडी कोटकपूरा से गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि इस वारदात को गैंगस्टर सीमा बरीबुल और जस्म बरीबुल के इशारे पर अंजाम दिया गया था। इस वारदात में मोगा निवासी मलकीत सिंह ने हथियार उपलब्ध कराए थे।

मलकीत सिंह को 8 सितंबर को केंद्रीय जेल फरीदकोट से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि फायरिंग में इस्तेमाल पिस्तौल को गांव ढिल्लवां से सिविया रोड के पास नहर किनारे छिपाया गया था। आज जब पुलिस टीम आरोपी रामजोत को हथियार बरामदगी के लिए लेकर पहुंची तो उसने मौके से भागने की कोशिश की और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया और मौके पर ही उसे काबू कर लिया गया। एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि रामजोत सिंह पर पहले भी नशा तस्करी, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत 3 मामले दर्ज हैं और हाल ही में 30 जुलाई को ही वह जेल से बाहर आया था। आरोपी मलकीत सिंह के खिलाफ भी नशा तस्करी, आर्म्स एक्ट और हत्या की कोशिश के कुल 5 मुकदमे दर्ज हैं। तीसरे आरोपी संदीप सिंह के खिलाफ भी एक केस दर्ज है। फरीदकोट पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच जारी है और जल्द ही इसमें शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News