Punjab : शिक्षा विभाग ने Mid Day Meal को लेकर जारी की नई हिदायतें, अब करना होगा ये काम
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 07:06 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब स्टेट मिड डे मील को लेकर अहम खबर सामने आई है। शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों को मिड डे मील को लेकर पत्र जारी करके हिदायतें दी गई हैं। इसमें कहा गया है कि मिड डे मील इंचार्ज की निगरानी में दोपहर को छात्रों को लाइन में बिठाकर भोजन खिलाने को यकीनी बनाया जाए। जारी हुआ नया मेन्यू 1 अगस्त से 31 अगस्त तक लागू रहेगा। शिक्षा विभाग द्वारा इन हिदायतों का जल्द से पालन करने के लिए कहा गया है।
सप्ताहिक मेन्यू
- सोमवार- दाल (मौसमी सब्जियां) और रोटी।
- मंगलवार-राजमाह और चावल।
- बुधवार- काले चन्ने/सफेद चन्ने (आलु डाल कर) और पुरी/रोटी।
- वीरवार- कड़ी (आलु प्याज के पकौड़ों सहित) और चावल।
- शुक्रवार- मौसमी सब्जियां और रोटी।
- शनिवार- चन्ने की दाल व माह की दाल और चावल व मौसम फल।
- इसके अलावा सप्ताह में एक दिन छात्रों को खीर दी जानी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here