Punjab : स्कूलों में नियुक्त कैंपस मैनेजरों को लेकर शिक्षा विभाग के निर्देश, जानें क्या हैं orders
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 11:23 PM (IST)
पंजाब डैस्क : EDS-79 सरकारी स्कूलों के रखरखाव के लिए वित्तीय सहायता के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में आउटसोर्स एजेंसी PESCO के माध्यम से जो कैंपस मैनेजर नियुक्त किए गए हैं, उन्हें लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा एक पत्र के माध्यम से कहा है कि इन कैंपस मैनेजरों द्वारा स्कूलों में निभाई जाने वाली जिम्मेदारियों के लिए विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन कई स्कूल प्रमुखों ने विभाग के ध्यान में यह बात लाई है कि कुछ कैंपस मैनेजर अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं निभा रहे हैं। अतः शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ की तरह ही कैंपस मैनेजरों का प्रदर्शन मूल्यांकन भी किया जाए।
दरअसल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में नियुक्त कैंपस मैनेजरों का प्रदर्शन मूल्यांकन करने के लिए एक प्रपत्र तैयार किया गया है, जिसके तहत जिन स्कूलों में कैंपस मैनेजर नियुक्त हैं, उनके संबंधित स्कूल प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा जाए कि कैंपस मैनेजर के प्रदर्शन मूल्यांकन को 28.01.2025 तक नीचे दिए गए लिंक में भर दिया जाए। लिंक: https://forms.gle/bAz5N4F91sUe5qjes