सर्दी के Red Alert के बीच पंजाब शिक्षा विभाग का बेहुदा फरमान, छुट्टियां बढ़ाने की जगह समय बदल डाला

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2023 - 04:49 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब में इन दिनों जहां घनी धुंध पड़ रही है और लोग ठंड से बचाव के लिए घरों में बैठे हैं, वहीं पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक हैरानीजनक फैसला ले लिया है। अध्यापकों और पैरेंट्स की उम्मीदों के बिल्कुल उलट शिक्षा विभाग ने विंटर वेकेशन बढ़ाने की बजाय सिर्फ स्कूल खुलने व बंद होने के समय में सिर्फ आधे घंटे का बदलाव ही किया है। आदेशों के मुताबिक स्कूल 1 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक सुबह 10 बजे खुलेंगे और 3 बजे बंद होंगे।

विभाग के इस आदेश को अध्यापक वर्ग व पैरेंट्स ने गलत फैसला करार दिया है। उनका कहना है कि जहां मौसम विभाग आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी कर रहा है, वहीं अधिकारी छुटियां बढ़ाने की जगह सिर्फ स्कूल समय में ही बदलाव कर रहे हैं। कईयों का कहना है कि शायद विभाग धुंध की वजह से होने वाली किसी अनहोनी के इंतजार में है और बाद में छुटियां करेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini