Punjab: स्कूलों के दौरे पर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस, ले रहे जायजा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 12:19 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों की विजिट करने के लिए चलाए गए अभियान के तहत आज दूसरे दिन पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने फिरोजपुर स्कूलों का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गट्टी राजोकी के सरकारी प्राइमरी स्कूल, टेंडी वाला सरकारी प्राइमरी स्कूल, गट्टी रहीमें के, सरकारी प्राइमरी स्कूल हजारे वाला और फिरोजपुर शहर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल गर्ल्स आदि का दौरा किया और छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए पंजाब और अपने माता-पिता का नाम विश्व भर में रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने अध्यापकों व प्रिंसिपलो से अपील की है कि वह अपना कर्तव्य पूरा करते हुए युवा पीढ़ी को शिक्षा और खेलों के क्षेत्र में आगे ले जाएं, जिससे पंजाब शिक्षा और खेलों के क्षेत्र में और आगे बढ़कर फिर से सोने की चिड़िया बन सके। मंत्री हरजोत बैंस किश्ती पर सवार होकर सतलुज दरिया के किनारे टापू नूमा गांव कालूवाड़ा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में गए और सरकारी प्राइमरी स्कूल टेंडी वाला का दौरा किया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गट्टी राजोकी की नेशनल अवार्ड प्रिंसिपल डॉ. सतिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा दी गई 15 लाख रुपए की ग्रांट से बनाए इस स्कूल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गांव कालू वाडा के और आसपास के गांवो के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी।
इन बच्चों को शिक्षा और खेलों से संबंधित हर तरह की सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि इन सीमावर्ती गांवों के बच्चे शिक्षा और खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ सके। कालू वाड़ा सरकारी प्राइमरी स्कूल में एक रसोई बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ग्रांट दी और कहा के कालू वाडा सीमावर्ती गांव के बच्चों को किश्ती द्वारा पढ़ने के लिए स्कूल जाना पड़ता है और लोगों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए वह आज ही सी.एम. मान से मांग करेंगे कि यहां जल्द से जल्द पुल बनवाने की कोशिश की जाए।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि सी.एम. मान की सरकार ने पंजाब में शिक्षा का सेशन शुरू होने से पहले ही बच्चों को किताबें उपलब्ध करवा दी हैं। सीमावर्ती गांव के लोगों और बच्चों की शिक्षा से संबंधित समस्याएं सुनी और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गट्टी में बॉर्डर के साथ लगते लोगों से विचार-विमर्श किया, उनकी समस्याएं सुनी और जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का हल करने का भरोसा दिया। मंत्री हरजोत बैंस ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गट्टी के विकास और शिक्षा के क्षेत्र में की गई उपलब्धियों की प्रशंसा की और पंजाब भर के प्रिंसिपलो और अध्यापकों से अपील की कि वह भी आम लोगों, समाजिक संस्थाओं और एन.जी.ओस. के सहयोग से अपने स्कूलों का सर्व पक्षीय विकास करवाएं और स्कूलों को साफ सुथरा तथा सुंदर बनाने के लिए कोशिश करें। उन्होंने भरोसा दिया के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गट्टी राजोकी के बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड बनवाई जाएगी।
इस अवसर पर सीमावर्ती गांवों के सरपंच, पंच, गणमान्य लोग जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री राजीव छाबड़ा ,जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी कमलजीत धंजू, नायब तहसीलदार राकेश अग्रवाल और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरे की शुरूआत 4 अप्रैल, 2023 को जिला फाजिल्का से की हैं। इसी के चलते आज वह 5 अप्रैल को फिरोजपुर पहुंचे। इसके बाद वह 6 अप्रैल को रोपड़ और मोहाली, 7 और 8 अप्रैल को अमृतसर, 12 और 13 अप्रैल को तरनतारन, कपूरथला, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, 17 अप्रैल को जालंधर, 18 अप्रैल को फतेहगढ़ साहिब, 20, 21 और 22 अप्रैल को पटियाला, लुधियाना, मालेरकोटला, फरीदकोट, मोगा और बरनाला, 24 अप्रैल को संगरूर और मानसा, 27, 28 और 29 अप्रैल को होशियारपुर, नवांशहर, पठानकोट और गुरदासपुर जिलों के स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरे के दौरान हरजोत सिंह बैंस नए दाखिले, किताबें, वर्दियों, स्कूलों के प्राथमिक ढांचे के बारे जानकारी हासिल करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here