Punjab Election 2022: चन्नी, सुखबीर और कैप्टन के हलके में बंपर पोलिंग

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 11:28 AM (IST)

जालंधर: पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह  8 बजे से जारी है। पोलिंग बूथ पर लोगों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । पहले एक घंटे के बीच पंजाब की मुख्य सीटों पर बंपर पोलिंग दर्ज की गई ।

चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के पैतृक हलके चमकौर साहिब में अब तक 7 प्रतिशत और भदौड़ में 6.50 प्रतिशत पोलिंग रिकार्ड की गई है। इसके अलावा पूर्व उप मुख्यमंत्री और अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के हलके जलालाबाद में अब तक 8प्रतिशत पोलिंग दर्ज की गई है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के हलके पटियाला शहरी में भी 8 प्रतिशत पोलिंग दर्ज की गई है। 

बता दें कि पंजाब की 117 सीटों को लेकर सियासी दलों का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। जनता खामोश है इसलिए इस बात का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि किस पार्टी के हाथ पंजाब की बागडोर होगी। राजनीतिक दलों के आपसी मतभेद किसी से छिपे नहीं है इसी के चलते कई पुराने गठबंधन टूटे हैं वहीँ कई नई पार्टियों ने एक दूसरे का हाथ थामा है। 

Content Writer

Vatika