सियासी उठापटक से हिली पंजाब की राजनीति, 5 सीटों पर उपचुनाव तय!
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 11:14 AM (IST)

जालंधर (अनिल पाहवा) : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पूर्णतया बहुमत में है और पार्टी पंजाब में जो भी उपचुनाव हुए हैं, उनमें सफलता हासिल करती रही है, लेकिन राज्य में उपचुनावों का दौर खत्म नहीं हो रहा है। लगातार इस तरह की परिस्थितियां बन रही हैं कि कई विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव करवाने पड़ रहे हैं। इस तरह से 2024 में जालंधर वैस्ट, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा तथा बरनाला में विधानसभा उपचुनाव हुए। इसी प्रकार इसी साल लुधियाना में वैस्ट विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद उपचुनाव हुए, जिसमें संजीव अरोड़ा आम आदमी पार्टी में सफल रहे। अब एक बार फिर से पंजाब में उस तरह की परिस्थितियां बन रही हैं, जिससे यह पक्का है कि राज्य की 4 से 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की स्थिति पैदा हो सकती है।
अनमोल गगन मान के इस्तीफे के बाद खरड़ में बजा उपचुनाव का बिगुल
खरड़ से विधायक व पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने शनिवार को राजनीति को बॉय बॉय कर दी तथा भारी मन से पंजाब विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस कदम से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं, लेकिन हम असली मुद्दे की बात करें तो यह साफ है कि खरड़ में अब विधानसभा उपचुनाव होना तय है। इस सीट पर अनमोल गगन मान ने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार रंजीत सिंह गिल को 37885 वोटों से हराया था। सरकार बनने पर उन्हें मंत्री पद भी दिया गया, लेकिन सितंबर 2024 में उनसे मंत्रालय वापस ले लिया गया। जून 2024 में उनका विवाह एडवोकेट शहबाज सिंह के साथ हुआ था। गौरतलब है कि अनमोल गगन मान पंजाबी सिंगर है और उनके विधायक पद से इस्तीफे के बाद खरड़ में उपचुनाव का बिगुल बज गया है, जिसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
विधायक सोहल के निधन के बाद तरनतारन सीट हुई खाली
तरनतारन से आम आदमी पार्टी के विधायक कश्मीर सिंह सोहल का 27 जून को निधन हो गया था, उसके बाद यह सीट खाली है तथा यहां पर लगभग विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। आम आदमी पार्टी के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दल भी इस सीट पर एक्टिव हो गए हैं। 2022 के विधानसभा चुनावों में स्व. कश्मीर सिंह सोहल ने शिरोमणि अकाली दल के हरमीत सिंह संधू को 13588 वोटों से हराया था। अब इस सीट पर विधानसभा उपचुनाव लंबित हैं।
कुंवर विजय प्रताप के निष्कासन के बाद अमृतसर नार्थ में भी उपचुनाव की दस्तक
अमृतसर नार्थ से आम आदमी पार्टी के विधायक विजय कुंवर प्रताप को हाल ही में पार्टी ने निलंबित कर दिया था। 29 जून को एकाएक उन्हें 5 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के आदेश जारी किए गए थे। उन पर यह कार्रवाई अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी को लेकर दिए गए बयान के बाद की गई थी। बेशक विजय कुंवर प्रताप विधायक के तौर पर अभी भी काम कर रहे हैं, लेकिन यह सीट भी उन सीटों में शामिल है, जहां पर उपचुनाव की दस्तक कभी भी हो सकती है। विजय कुंवर प्रताप ने यह सीट 28318 मतों के अंतर से जीती थी। उन्होंने अकाली दल के अनिल जोशी को शिकस्त दी थी।
करप्शन में फंसे रमन अरोड़ा के कारण जालंधर में भी संभावित हैं उपचुनाव
जालंधर सैंट्रल विधानसभा सीट पर 2022 में चुनाव जीते आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमन अरोड़ा इन दिनों विजीलैंस ब्यूरो के चंगुल में फंसे हुए हैं। भ्रष्टाचार के कई मामले उन पर आरोपों के रूप में लटक रहे हैं और वह इन दिनों जेल में है। रमन अरोड़ा के पकड़े जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने तुरन्त तेजी दिखाई तथा जालंधर सैंट्रल में रमन अरोड़ा की भरपाई करने के लिए नितिन कोहली को हलका इंचार्ज के तौर पर उतार दिया। बेशक कोहली को सीधे तौर पर विधायक का उम्मीदवार नहीं बताया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से जालंधर के केंद्रीय हलके में आम आदमी पार्टी एक्टिव है, उससे यह संभावनाएं पैदा हो रही हैं कि जल्द ही यहां पर विधानसभा उपचुनाव हो सकते हैं। रमन अरोड़ा के पकड़े जाने के बाद मनीष सिसौदिया ने इस हलके का दौरा किया था तथा जालंधर सैंट्रल इलाके में विकास को लेकर भी तुरन्त फंड जारी किए जा रहे हैं ताकि रमन अरोड़ा को लेकर जो रोष है, उसका हल किया जा सके। जालंधर वैस्ट के बाद लुधियाना उपचुनाव में पार्टी की जीत के बाद आम आदमी पार्टी पूरी तरह से उत्साहित है।
डा. सुक्खी के पार्टी बदलने से बंगा में भी हो सकती है जोर आजमाइश
पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) में पड़ते बंगा विधानसभा सीट पर शिरोमणि अकाली दल के डा. सुखविंद्र कुमार सुक्खी 2022 में विजयी रहे थे। लेकिन हाल ही में सुक्खी ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली, जिसके बाद यह सीट भी विधानसभा उपचुनावों की दौड़ में शामिल हो गई है। बेशक अभी तक इस सीट को लेकर कुछ स्थिति साफ नहीं है, लेकिन अगर पिछले चुनावों को देखा जाए तो सुक्खी इस सीट पर सदा ही मजबूत उम्मीदवार रहे हैं। आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अगर इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा होती भी है तो शिरोमणि अकाली दल को सुक्खी जैसा कोई मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारना पड़ेगा। गौरतलब है कि यह सीट रिजर्व है।