सन्नी देओल ने शहरी उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र, रखी ये मांग

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 09:17 AM (IST)

गुरदासपुर(जीत मठारू): दिल्ली-पठानकोट हवाई सेवा बंद होने पर हलके के सांसद सन्नी देओल ने शहरी उड्डयन मंत्री को पत्र लिख कर देश की राजधानी से पठानकोट को हवाई उड़ानें फिर शुरू करने की मांग की है। सन्नी देओल ने पत्र में कहा कि पठानकोट कई पक्षों से बड़ी महत्ता वाला क्षेत्र है जिससे हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की सरहदें लगती हैं। हिमालय के निचले पहाड़ों के पैरों में बसने से यह शहर हिमाचल प्रदेश के चम्बा, डल्हौजी और मक्लोडगंज जाने वाले सैलानियों का मुख्य रास्ता है।

इसी शहर की देश की सुरक्षा के मामले में भी बहुत बड़ी महत्ता है क्योंकि यहां आर्मी कैंट भी है जिसके कारण फौज के जवान और उनके परिवार भी देश के विभिन्न हिस्सों में से पठानकोट आते-जाते हैं। सन्नी देओल के पी.ए. पंकज जोशी ने बताया कि पहले दिल्ली से पठानकोट उड़ान सप्ताह में 3 बार चलती थी जिस कारण सन्नी देओल पहले भी इस उड़ान को रोजाना शुरू करने के लिए पत्र लिख चुके हैं परन्तु उड़ानों की संख्या बढ़ाने की बजाय इसको बंद कर दिया गया जिस कारण सन्नी देओल ने अब दोबारा शहरी उड्डयन मंत्री को पत्र लिख कर इस उड़ान को शुरू करने की मांग कार्रवाई है। 

Content Writer

Vatika