Punjab Elections 2025: ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 08:47 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में पंचायत समिति और जिला परिषद सीटों के लिए वोटिंग आज सुबह 8:00 बजे शुरू हो गई। राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी। 8,098 पंचायत समिति और 1,249 ज़िला परिषद उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो जाएगी। चुनाव के नतीजे 17 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। 1 करोड़ 36 लाख 4,650 से ज़्यादा वोटर वोट डालेंगे। इनमें 7,164,972 पुरुष, 6,439,497 महिलाएं और 181 अन्य वोटर शामिल हैं।

ठंड और घने कोहरे के बावजूद वोटर सुबह से ही वोट देने के लिए पोलिंग स्टेशनों पर पहुंचने लगे थे। लोग चुनाव को लेकर बहुत उत्साहित हैं। पोलिंग स्टाफ भी चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए तैयार थे। उम्मीदवारों के समर्थकों ने पोलिंग स्टेशनों के बाहर टेंट लगाए थे और पोलिंग बूथ पर मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News