बिजली वाले मीटरों को लेकर पड़ गया पंगा, देखते ही देखते मच गई भगदड़

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 05:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क: शहर के फरीदकोट रोड से सटी पुरानी चुंगी नंबर 5 वाली गली में आज सुबह एक खुले मीटर बॉक्स में आग लग गई और सभी मीटर जलकर राख हो गए। आज सुबह करीब 9 बजे जैसे ही बारिश शुरू हुई तो बस्ती गुरु करम सिंह वाली को जाने वाली पुरानी चुंगी नंबर 5 वाली गली के पास और छोटे बच्चों के यूरो किड्स स्कूल की बिल्डिंग के पास खुले बिजली के बॉक्स में पानी घुस गया, जिसके कारण मीटर बॉक्स में आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ।

देखते ही देखते पटाखे चलने शुरू हो गए और सारे मीटर जल गए। मौके पर मौजूद दुकानदार ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत बिजली विभाग को सूचित कर सप्लाई बंद करवाई। करीब एक घंटे तक इस मीटर बॉक्स के अंदर आग लगी रही लेकिन बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी देखने नहीं आया।

 गौरतलब है कि गुरुहरसहाय बाजार के लगभग सभी मीटर बॉक्स या तो खुले पड़े हैं या जगह-जगह जमीन पर गिरे पड़े हैं और अब सावन का महीना शुरू हो रहा है। इन दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है और अब बिजली विभाग को शहर के सभी खुले या गिरे हुए मीटर बॉक्स तुरंत ठीक करवाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News