पंजाब के कर्मचारियों की लगी लॉटरी, Salary में भारी बढ़ोतरी
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 06:55 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब राज्य मिड-डे मील सोसाइटी ने राज्य में काम कर रहे सहायक ब्लॉक मैनेजरों के तनख्वाह में भारी वृद्धि करने की घोषणा की है। यह फैसला राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कम मॉनिटरिंग कमेटी की कुछ दिन पहले हुई मीटिंग में लिया गया है।
इसे लेकर कमेटी द्वारा पत्र जारी किया गया है। मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सभी सहायक ब्लॉक मैनेजरों की तनख्वाह में 5000 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की जाती है। पत्र में यह भी कहा गया है कि जहां तक कर्मचारियों की वार्षिक पदोन्नति का संबंध है तो यह तिथि पुराने वाली ही रहेगी। सभी कर्मचारियों द्वारा पहले प्राप्त वार्षिक पदोन्नति की रकम में बढ़ाई गई तनख्वाह जमा की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here