Punjab Encounter : सुबह-सुबह दहला इलाका, पुलिस व बदमाशों में चली ताबड़तोड़ गोलियां
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 10:33 AM (IST)
गढ़शंकर, (भारद्वाज): आज तड़के बीत क्षेत्र में गांव बारापुर-कुनैल मार्ग पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक मोटरसाइकिल सवार पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दूसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों व्यक्ति पिछले दिनों गांव बोड़ा में वर्मा मेडिकल स्टोर और महताबपुर में हरप्रीत कौर के घर पर हुई गोलीबारी में शामिल बताए जा रहे हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. गढ़शंकर दलजीत सिंह खख और एस.एच.ओ. गढ़शंकर गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि पुलिस द्वारा लगाए गए नाके पर पुलिस ने इन टी.वी.एस. मोटरसाइकिल सवारों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए और जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली पुलिस वाहन पर लगी और एक गोली ए.एस.आ.ई सतनाम सिंह के सीने में लगी, लेकिन उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिसके कारण वह बच गए।
उक्त करण नामक व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति द्वारा दो गोलियां चलाई गई तथा पुलिस द्वारा छह गोलियां चलाई गई तथा उपरोक्त व्यक्तियों की पहचान करण गजपाल उर्फ कन्नू निवासी गांव बस्सी बजीद थाना हरियाना तथा सिमरनप्रीत पुत्र बलजीत सिंह निवासी गांव इब्राहिमपुर थाना गढ़शंकर के रूप में हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

