पंजाब के किसानों की बढ़ी मुश्किलें, बाढ़ के बाद अब...
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 12:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, जिला गुरदासपुर के कलानौर के नजदीकी गांव रहीमाबाद में बाढ़ ने कहर बरपा दिया है। गांव के किसानों ने बताया कि करीब 1000 किला फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, जिससे किसान भारी चिंता में हैं।
गांव के किसानों अमरजीत सिंह, हीरा सिंह, प्रभजोत सिंह, सुखविंदर सिंह आदि ने बताया कि उनकी फसल 26 अगस्त से बाढ़ की चपेट में आ गई थी। अब जब पानी कम हुआ तो उन्होंने देखा कि खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। पीड़ित किसानों ने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द गिरदावरी करवाई जाए और मुआवजा जारी किया जाए, ताकि किसान अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें और अगली फसल की तैयारी कर पाएं।