पंजाब में ट्रैक तथा स्टेशन पूरी तरह खाली किए जाने तक ट्रेन संचालन असंभव : राजेश अग्रवाल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 09:25 PM (IST)

फरीदकोट(वार्ता): पंजाब में फिरोजपुर रेल मंडल के प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने आज कहा कि राज्य में जब तक सभी ट्रैक तथा स्टेशन खाली नहीं किए जाते तब तक ट्रेनों की बहाली संभव नहीं है। उन्होंने आज बताया कि गत 24 सितम्बर से किसान संगठनों के आंदोलन के कारण रेल सेवाएं बंद कर दी गई थी। 7 किसान संगठनों की मालगाड़ियों के लिए ट्रैक खाली करने की घोषणा के बाद 22-23 अक्टूबर को उत्तर रेलवे के फिरोजपुर एवं अम्बाला मंडल द्वारा लगभग पौने दो सौ मालगाड़ियां चलाई गईं। इन दो दिनों में किसान संगठनों के विरोध के कारण माहौल अनिश्चिततापूर्ण था।

उन्होंने बताया कि मालगाड़ियों के संचालन के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो पा रही थी। जब मालगाड़ी के परिचालन के दौरान कोई लोकोपायलट ट्रैक पर किसी को बैठे या ट्रैक के आसपास भीड़ को देखता तो गाड़ी का संचालन करना मुश्किल हो जाता क्योंकि उनके जीवन को खतरा होने की संभावना होती है। श्री अग्रवाल ने बताया कि किसान संगठन जंडियाला में ट्रैक पर तथा मंडल के स्टेशनों पर बैठे हुए हैं। अत: जब तक ट्रैक एवं स्टेशन पूरी तरह खाली न हो जाएं तब तक इनका संचालन संभव नहीं हो सकता है। 7 रेल प्रबंधकों ने किसानों तथा संगठनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया है। वे जनहित में रेल ट्रैक/स्टेशन को पूर्णत: खाली कर दें ताकि जनता को उत्तम रेल सेवा प्रदान की जा सके।

Sunita sarangal