Punjab: रेलवे ट्रैक पर फिर उतरे किसान, किया ये ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 03:59 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): भारतमाला प्रोजेक्ट अधीन निकलने वाली एक्सप्रेस हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण के बराबर मुआवजे,गन्ने के बकाए की अदायगी,र्मोचों मे शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा तथा नौकरी सहित अन्य मुख्य मुद्दों को लेकर आज बड़ी संख्या मे किसान  गुरदासपुर रेलवे स्टेशन ट्रेक पर धरने पर बैठे।

किसानों ने ऐलान किया यदि प्रशासन हमारी मांगे स्वीकार कर लेता है तो धरना समाप्त करेंगे ।इसके चलते  पठानकोट-अमृतसर रेलवे सेवा प्रभावित हुई। रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ियों का इंतजार कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मौके पर किसानों,मजदूरों द्वारा केन्द्र तथा पंजाब सरकार के विरूद्व जमकर नारेबाजी की गई। जानकारी के अनुसार किसान मजदूर संर्घष कमेटी द्वारा रेल रोको र्मोचे की पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी तथा किसानों,मजदूरों को इस रेल रोको र्मोचे में शामिल होने के लिए संगठित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त गत दिवस जिलाधीश गुरदासपुर डा.हिमांशू अग्रवाल ने भी किसानों को रेल रोको प्रोग्राम रद्द करने की अपील की थी ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

परंतु किसानों द्वारा अपना रेल रोकों प्रोग्राम जारी रखा गया। आज किसान लगभग 1.00 बजे रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर पंहुचे तथा सैंकड़ों किसानों ने रेल सेवा प्रभावित कर दी। धरने मे अमृतसर,पठानकोट,गुरदासपुर हल्के के किसान शामिल हुए। दूसरी तरह किसानों के रेल रोका मोर्चे के अधीन जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए तथा बड़ी संख्या मे पुलिस र्फोस को तैनात किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से रेलवे स्टेशन पर पंहुची एस.डी.एम.गुरदासपुर द्वारा किसानों की 5 सदस्यीय कमेटी के साथ मीटिंग की जा रही है। 

Content Writer

Vatika