Punjab : एक और भाजपा उम्मीदवार के विरोध में उतरे किसान, की जमकर नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 06:27 PM (IST)

पंजाब डैस्क : लोकसभा चुनावों को देखते भाजपा ने पंजाब में बेशक कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन बावजूद इसके भाजपा उम्मीदवारों को लगातार पंजाब के किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस का किसानों द्वारा जमकर विरोध किया गया तो वहीं आज अमृतसर में पूर्व आई.एफ.एस. आफिसर तरणजीत सिंह संधू का भी घेराव किया गया। दरअसल अमृतसर के मजीठा में तरणजीत सिंह संधू चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, लेकिन इसकी सूचना मिलते ही किसानों ने उन्हें घेर लिया। 

यह भी पढ़ें- Punjab: "बंबीहा गैंग" से जुड़े 2 बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि उन्होंने तरणजीत सिंह संधू को सीधी बातचीत का न्यौता दिया था, लेकिन वह नहीं आए और न ही किसी किसान संगठन से उन्होंने बातचीत की। जिसके बाद भड़के किसानों ने तरणजीत सिंह संधू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तथा लगातार उनके विरोध में उतर आए हैं। यह पहली बार नहीं है कि तरणजीत सिंह संधू का किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा हो, इससे पहले भी तरणजीत संधू को अजनाला में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा था। किसानों का कहना है कि वह अकेले तरणजीत संधू का ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में भाजपा उम्मीदवारों का विरोध करेंगे। 

यह भी पढे़ं- श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 2 स्वरूपों की बेअदबी, संगत में भारी रोष

Content Editor

Subhash Kapoor