पंचायत चुनाव: पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का डाला गया फर्जी वोट

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 11:32 AM (IST)

मुक्तसर: पंजाब में पंचयात चुनाव संपन्न हाने के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का किसी ने फर्जी वोट ही डाल दिया है। बादल पंचायत चुनाव में अपना वोट डालने नहीं गए थे। जबकि उनके बादल गांव में वार्ड नंबर 8 के बूथ नंबर 103 की 14 नंबर वोट किसी और ने ही डाल दिया।

गौरतलब है कि बीते रविवार को  पंजाब के 13,276 गांवों में पंचों एवं सरपंचों  के चुनाव सम्पन्न हो गए है।  चुनाव में 13276 सरपंच और 83,831 पंच चुने जाने थे। इनमें से  4,363 सरपंच और 46,754 निर्विरोध चुने जा चुके हैं। पंच एवं सरपंच के पद के लिए करीब 8,000 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। दावा किया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस का ही दबदबा रहा है। उधर शिअद ने चुनाव में तानाशाही का आरोप लगाते कहा है कि कांग्रेस ने उनके उम्मीदवारों को नामांकन तक भरने नहीं दिए। जबकि वित्त मंत्री के फर्जी वोट डाले जाने के बाद एक बात तो साफ है कि राज्य चुनाव आयोग की चुनाव प्रक्रिया में कुछ न कुछ खामियां तो रही हैं। 
 

Suraj Thakur