पंजाब में सुबह-सुबह बड़ी वारदात, अकाली नेता को मारी गोलियां
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 12:11 PM (IST)
अमृतसर : आज सुबह अड्डा थ्री-ए चौक के पास उस समय दहशत का माहौल बन गया जब युवा अकाली नेता मखविंदर सिंह उर्फ मुख्खा, पुत्र बलकार सिंह, निवासी मरड़ी खुर्द पर तीन अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर दी।
जानकारी के अनुसार, मखविंदर सिंह अपनी भतीजी पवनदीप कौर, जो खालसा कॉलेज में पढ़ाई कर रही है, को बस पर चढ़ाने के लिए वहां पहुंचे थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए तीन अज्ञात युवकों ने अचानक उन पर गोलियां चला दीं। फायरिंग में मखविंदर सिंह को कई गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अमृतसर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

