Punjab : तरनतारन में Firing! आपसी झड़प दौरान चली गोलियां, 1 की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 07:46 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब के तरनतारन में फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि तरनतारन के सरहाली कस्बे में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आपस में भिड़े दो युवक गुटों में झड़प के दौरान गोली चल गई। इस वारदात में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गया और आरोपी मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, उक्त घटना सरहाली कस्बे में देर शाम सामने आई। यहां दो युवक गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। विवाद इतना गंभीर हो गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने हाथापाई पर उतर आए। इसी झड़प के दौरान अचानक गोली चल गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गोली लगी और वह घायल हो गया।
गोली चलने की सूचना मिलते ही सरहाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कई सबूत एकत्र किए हैं और आरोपियों की तलाश में छापेमारी भी शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश या अचानक भड़के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि खुलकर जानकारी जांच के बाद सामने आएगी।

