Amritsar में बाढ़ का खतरा, हालातों का जायजा लेने के लिए खुद पानी में उतरी DC
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 11:39 AM (IST)

अमृतसर ( नीरज): जम्मू कश्मीर की तरफ से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी के कारण अमृतसर के कस्बा अजनाला से सटे हुए रावी दरिया का धुस्सी बाध प्रशासन की लाख कोशिशें के बावजूद कई स्थानों पर टूट गया ,है जिससे आसपास के इलाके में पानी भरना शुरू हो गया है।
हालात का जायजा लेने के लिए अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी, एडीसी रोहित गुप्ता व अन्य प्रशासनिक अधिकारी खुद पानी में उतर गए हैं और एनडीआरएफ की टीमों व बचाव कार्यों में लगी टीमों का हौसला बढ़ा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को ही रावी नदी में लगभग चार लाख क्यूसेक पानी बह रहा था जो की देर रात को और ज्यादा बढ़ गया धुसी बांध के किनारे जो समय-समय की सरकारों की तरफ से रिपेयर नहीं की गए या फिर कागजों में ही खाना पूर्ति करके रिपेयर कर दिए गए थे।
वह पानी के इतने ज्यादा बहाव को नहीं सह सके प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो इन हालात में खड़ी फसलों और आसपास के इलाकों में भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि पठानकोट, गुरदासपुर व अन्य जिलों में रावी नदी का पानी काफी कहर बरपा पा रहा था लेकिन अमृतसर में कोई नुकसान नहीं हुआ था लेकिन मंगलवार रात को आए काफी ज्यादा पानी के कारण हालत बिगड़ गए।