बाढ़ की तबाही के बीच CM मान का बड़ा Action, बुलाई High level मीटिंग
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 10:35 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्शन मोड में हैं। मुख्यमंत्री मान ने बाढ़ संकट से निपटने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
उक्त बैठक चंडीगढ़ में होगी, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा जमीनी स्तर पर उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की जा सकती है। गौरतलब है कि कल भी मुख्यमंत्री भगवंत मान बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर थे।
उन्होंने राज्य के लोगों को भरोसा दिलाया है कि इन हालातों के बीच पंजाब सरकार लोगों के साथ खड़ी है और लोगों को जो भी जरूरत होगी, सरकार उन्हें हर चीज मुहैया कराएगी।