पंजाब में बाढ़ की तबाही के बीच एक तस्वीर ऐसी भी, जिसे देख आप भी करेंगे Salute

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 02:14 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में बारिश और बाढ़ के बीच एक ऐसी ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने हर किसी को सलाम करने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, माछीवाड़ा क्षेत्र में सतलुज दरिया 2 जगहों पर धुस्सी बांध को काट रहा है और हजारों लोग प्रतिदिन इस बांध को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 

गांव धुलेवाल निवासी दिव्यांग युवक करनजोत सिंह के जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं कि यह युवक, जिसके पैर बिल्कुल काम नहीं करते, फिर भी अपने गांव को बाढ़ से बचाने के लिए मिट्टी से थैले भरकर योगदान दे रहा है। गांव वालों के मुताबिक, यह युवक पिछले 10 दिनों से रोज सुबह आता है और शाम तक दूसरे गांवों के लोगों के साथ मिलकर दरिया किनारे धुस्सी बांध पर मिट्टी के थैले भरने का काम करता है। 11वीं कक्षा का छात्र 20 वर्षीय करनजोत पूरी तरह बोल भी नहीं सकता, लेकिन उसके अंदर अपने गांव वालों की तरह धुस्सी बांध को बाढ़ से बचाने के लिए उसे मजबूत करने का जुनून है तंकि उसका घर और गांव दोनों बच सकें। 

उधर, मुख्यमंत्री भगवंत मान अस्पताल में उपचाराधीन रहते हुए प्रदेश में बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की निकटता से निगरानी कर रहे हैं। अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मुख्यमंत्री ने मुख्य सचीव के .ए.पी. सिन्हा, डी.जी.पी. एवं अन्य वरिष्य अधिकारियों के साथ बाढ़ से संबंधित समीक्षा बैठक की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News