स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों व राशन डिपुओं में औचक चैकिंग, निरीक्षण में मिले अहम निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 06:07 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन) : पंजाब राज्य खाद्य आयोग के सदस्य विजय दत्त ने गुरदासपुर जिले के धारीवाल क्षेत्र में विभिन्न सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और सरकारी राशन डिपुओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना था।

Punjab Food Commission

इस दौरान उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता, रसोई की सफाई, खाद्य सामग्री के सुरक्षित भंडारण और पेयजल व्यवस्था की जांच की। दत्त ने मिड-डे मील कर्मियों की नियमित स्वास्थ्य जांच, स्कूलों में स्वच्छ पेयजल की गुणवत्ता जांच और रसोई बगीचों के विकास पर जोर दिया। लकड़ी के ईंधन के उपयोग पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए गैस के उपयोग के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों के पोषण और खाद्य सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News