गौभक्तों ने सरकार के विरुद्ध खोला मोर्चा

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 08:55 AM (IST)

बठिंडा (विजय): पंजाब गौशाला महासंघ की बैठक बठिंडा में हुई जिसमें ऑल इंडिया गौ-सेवा मिशन के अध्यक्ष स्वामी कृष्णानंद विशेष तौर पर पहुंचे। बैठक में फैसला लिया गया कि अकाली-भाजपा की सरकार दौरान गौशालाओं को मिल रही मुफ्त बिजली की सुविधा पंजाब सरकार ने वापस लेकर तानाशाही रवैया अपनाया है, इसके विरोध में 16 जुलाई से पशु विधायकों व मंत्रियों के घरों में छोड़े जाएंगे। 

इसकी शुरूआत लुधियाना से होगी जहां पंजाब सरकार के मंत्री आशुतोष के घर बड़ी संख्या में गौशालाओं के प्रतिनिधि व स्थानीय गौ-भक्त एकत्रित होकर पशु छोड़ेंगे। 17 को होशियारपुर में श्यामसुंदर अरोड़ा के घर व 22 जुलाई को व कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के पटियाला स्थित मोती महल में 10 बजे गौभक्त, पंजाब गौशाला महासंघ के प्रतिनिधि पशु छोड़ेंगे। जानकारी देते हुए गौशाला के महामंत्री साधु राम कुशला ने बताया कि एक बड़े संघर्ष के बाद पंजाब की 472 पंजीकृत गौशालाओं की बिजली माफ करने संबंधी अधिसूचना जारी की गई थी। पंजाब की गौशालाओं का बिजली का बिल मात्र 6 करोड़ रुपए वाॢषक है, सरकार गौभक्तों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है।  

Vatika