गौशाला के बिलों की माफी के साथ मुफ्त बिजली सेवा भी बहाल करेगी सरकार : आशु

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 09:40 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): पंजाब गौशाला महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य की 472 गौशालाओं की नुमाइंदगी करते हुए सांझा तौर पर अखिल भारतीय गौसेवा मिशन के स्वामी कृष्णानंद के नेतृत्व में बिजली मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ और खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु से मुलाकात की और मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता के तौर पर निमिशा मेहता भी मौजूद थीं। 

बैठक के दौरान मंत्री को बताया गया कि वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण गौशालाएं सिर्फ दान के सहारे ही चल रही हैं। ऊर्जा मंत्री ने भरोसा दिलवाया कि गौशालाओं की मुफ्त बिजली का मुद्दा मुख्यमंत्री के ध्यान में लाएंगे। भारत भूषण आशु ने दोहराया कि सरकार बिलों की माफी के साथ मुफ्त बिजली सेवा की सुविधा को भी बहाल करेगी और प्रतिनिधिमंडल की जायज मांगों को संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा।
 

Punjab Kesari