रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी! फिर से पटरियों पर दौड़ेगी यह एक्सप्रैस ट्रेन

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 11:05 PM (IST)

अमृतसर (जशन) : कोलकाता से अमृतसर (अप-डाऊन) के बीच चलने वाली रेलगाड़ी अमृतसर-कलकता अकाल तख्त एक्सप्रैस ( ट्रैन नंबर 12317-12318) रेलगाड़ी अब फिर से 7 दिसम्बर, 14 दिसंबर, 21 दिसंबर और 28 दिसम्बर को रेलवे पटरियों पर दौड़ेगी। ये ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी। रेलवे हाईकमान से आए इस आदेश से उक्त रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

बता दें कि उक्त ट्रेन को पहले रेलवे ने सर्द मौसम में धुंध व कोहरे के कारण होने वाले रेल दुर्घटनाओं से बचाने के लिए पहले रद्द किया था। रेलवे ने अब रेल मुसाफिरों को दरपेश आनी वाली दिक्कतों के चलते इसको फिर से चलाने के निर्णय को यात्रियों ने काफी साराहा है और वे इस ट्रैन के चलने से खासे उत्साहित है।
 
जानकारी के अनुसार कोलकाता रेलवे स्टेशन से अमृतसर रेलवे स्टेशन की ओर चलने वाली ट्रेन नंबर-12317 (कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस) अब फिर से तय समय अनुसार 4 जनवरी, 11 जनवरी , 18 जनवरी, 25 जनवरी 2026 और इसके अगले माह 1 फरवरी , 8 फरवरी, 15 फरवरी व 22 फरवरी 2026 को चलेगी।

इसी प्रकार अमृतसर रेलवे स्टेशन से कोलकाता रेलवे स्टेशन की ओर चलने वाली ट्रेन नंबर-12318 (अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस) अपने पहले के तय समय अनुसार 9 दिसंबर, 16 दिसंबर, 23 दिसंबर तथा 30 दिसम्बर 2025 को बदस्तूर अपने गत्तव्य की ओर रवाना होगी। इसी प्रकार उक्त रूट पर ये रेलगाड़ी जनवरी महीने में 6 जनवरी, 13 जनवरी, 20 जनवरी व 27 जनवरी 2026 और फरवरी महीने में 3, 10, 17, 24 फरवरी 2026 को चलेगी।

गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे प्रबंधन ने पहले कोहरे के कारण इन तारीखों पर चलने वाली उक्त ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं, मगर अब संबंधित यात्रियों की निरंतर मांग तथा सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसका संचालन बहाल कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News