Punjab : हवाई यात्रियों के लिए Good News, जालंधर से शुरू हुई यह फ्लाइट

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 07:15 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी भरी न्यूज सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्टार एयरलाइंस की तरफ से पंजाब में नया रूट लांच किया गया है, जिसके तहत आज पहली बार फ्लाइट हिंडन से आदमपुर पहुंची। आज पहली बार नांदेड़ साहिब से फ्लाइट आदमपुर लैंड हुई, जिसका भव्य स्वागत किया गया।  इस फ्लाइट के शुरू होने से न केवल आदमपुर से दिल्ली जाने की सुविधा मिलेगी बल्कि आदमपुर से नांदेड़ साहिब, बेंगलुरु, मुंबई और जयपुर के बीच भी सम्पर्क स्थापित होगा। आदमपुर से उड़ी पहली उड़ान का पहला स्टॉपेज हिंडन को रखा गया है। वहां से यह फ्लाइट आगे श्री नांदेड साहिब और वहां से बेंलगुरु से कनैक्ट की गई है। इससे व्यापारी, पर्यटन क्षेत्र और धार्मिक स्थलों पर जाकर अपनी श्रद्धा अर्पित करने की चाहत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहद मददगार होगा। इस फ्लाइट के शुरू होने से पंजाबियों और खासकर दोआबा-जालंधर व हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब की सीमा से लगे क्षेत्रों के लोगों के लिए काफी सहूलियत मिलेगी। 

बता दें कि आदमपुर एयरपोर्ट पर केंद्र सरकार द्वारा करीब दो हफ्ते पहले स्टाफ नियुक्त कर दिया गया था,  जिसके बाद उड़ानों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। इस एयरपोर्ट से हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब, बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए फ्लाइटों के लिए रूट अलॉट कर दिए हैं।  स्टार एयर जोकि भारत की एक प्रमुख क्षेत्रीय एयरलाइन है, जो रियल इंडिया को जोड़ने और असाधारण यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्राहकों की संतुष्टि, समय की पाबंदी और विश्वसनीयता पर ध्यान देने के साथ-साथ खुद को देश भर में यात्रियों के लिए एक विश्वसनीय विकल्प के रूप में स्थापित किया है।

Content Editor

Subhash Kapoor