पंजाब सरकार दे इराकी मृतकों के हर परिवार को एक करोड़ तथा नौकरी

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 09:19 PM (IST)

चंडीगढ़: अकाली दल ने पंजाब सरकार से इराक में मारे गए सभी पंजाबी लोगों के परिवारों के हर सदस्य को नौकरी तथा एक-एक करोड़ रूपए का मुआवजा देने की मांग की है। 

पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया ने यहां जारी बयान में कहा कि पंजाब सरकार की जिम्मेवारी है कि वो पीड़ित परिवारों को राहत मुहैया कराए। ये परिवार पिछले चार साल से संताप झेल रहे थे और अंत में उन्हें मिले तो अपनों के अवशेष। इससे उन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और ऐसे हालात में सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछली प्रकाश सिंह बादल सरकार ने इन परिवारों को बीस हजार रूपए प्रति माह पेंशन शुरू की थी। सरबजीत के केस में भी सरकार ने उसके परिवार को एक करोड़ तथा उसकी बेटियों को सरकारी नौकरी दी थी। सरकार को अब ऐसा ही करना चाहिए। इस मामले में कोई राजनीति करने के बजाय पीड़ितों को मदद करनी चाहिए।

Punjab Kesari