पाक सरहद पर तनाव के बीच पंजाब सरकार का बड़ा Action
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 01:20 PM (IST)

चंडीगढ़: पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच पंजाब की मान सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके मद्देनजर पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए जाएंगे।
पंजाब सरकार पाकिस्तान की साजिशों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। पंजाब सरकार की उक्त कार्रवाई से पाकिस्तान की ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजने की योजना विफल हो जाएगी। इस तकनीक से अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी ड्रोनों को तुरंत ट्रैक कर नष्ट कर सकेंगी। एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी की तैनाती से सीमा सुरक्षा में ऐतिहासिक बदलाव आएगा।