अब विधायक भी चंडीगढ़ के सिविल सचिवालय में बैठ सकेंगे, पंजाब सरकार ने अलॉट किया कमरा

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 04:21 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के लोगों के काम लेकर चंडीगढ़ जाने वाले विधायकों को सिविल सचिवालय में अब उठने-बैठने की समस्या से राज्य सरकार ने निजात दिलवा दी है। पंजाब सरकार के पर्सोनल विभाग द्वारा आज जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि पंजाब के एम.एल.एज के बैठने के लिए पंजाब सिविल सचिवालय-1 में 5वीं मंजिल पर कमरा नं. 14 अलॉट कर दिया गया है। 

विधायकों को आमतौर पर यह शिकायत रहती थी कि चंडीगढ़ के सिविल सचिवालय में जब वे अपने काम मंत्रियों से करवाने के लिए जाते हैं तो उनके बैठने के लिए अलग प्रबंध नहीं होता है। विधायकों का कहना था कि वे मंत्रियों से तो मिल लेते हैं परन्तु उनके बैठने का उचित प्रबंध होना चाहिए जहां उनके साथ उनके क्षेत्रों से आए लोगों को भी बिठाया जा सके और उनके लिए चाय-पानी का प्रबंध भी हो सके। 

विधायकों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मामले में दखल देते हुए प्रसोनल विभाग को निर्देश दिए कि विधायकों का सिविल सचिवालय में पूरा आदर-सत्कार होना चाहिए। मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद तुरन्त प्रसोनल विभाग ने हरकत में आते हुए नोटिफिकेशन जारी करवा दिए। अब विधायकों को सिविल सचिवालय में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, वह आराम से 5वीं मंजिल पर अपने कमरे में बैठ सकेंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News