केंद्र के बाद अब पंजाब सरकार ने भी बढ़ाई कीमतें, पेट्रोल 2. 58 और डीजल 1.05 रुपये महंगा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 01:50 PM (IST)

पंजाब: देश भर में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों लगातार टिक रही हैं, वही देश में पेट्रोल -डीज़ल की कीमतों में लगातार विस्तार हो रहा है। अब पंजाब सरकार ने भी केंद्र की तर्ज पर चलते हुए राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए है। राज्य में अब पेट्रोल करीब 2. 58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.05 रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया है। पंजाब में यह बढ़ोतरी राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर लागू वैट की दरें बढ़ाए जाने के कारण हुई है।

इससे अब पेट्रोल का दाम 79 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 69. 2 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल और डीज़ल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर आम लोगों ने कहा है कि पहले कर्फ़्यू करके उनका व्यापार पूरी तरह ठप्प था और अब थोड़े बहुत काम चलने लगे हैं तो सरकार ने पेट्रोल -डीज़ल की कीमत बढ़ा दी है। आम लोगों की तरफ इस फैसले के बाद ख़ासा रोष उत्पन्न हो गया है। 

Edited By

Tania pathak