अमृतसर धमाकाः पंजाब सरकार ने की मृतकों के परिजनों को 5 लाख देने की घोषणा

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 02:40 PM (IST)

चंडीगढ़: राजासांसी के गांव अदलीवाला में स्थित निरंकारी भवन पर हुए ग्रेनेड हमले में मारे गए लोगों के लिए पंजाब सरकार ने 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने इस हमले में  घायलों  का मुफ्त इलाज करने का भी ऐलान किया है। अमृतसर के अधिवाला गांव में निरंकारियों के भवन पर सत्संग के दौरान दो मोरसाइकिल सवार युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई व 10 लोग घायल हो गए।
 

उल्लेखनीय है कि एक खुफिया सूचना में दावा किया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद के छह से सात आतंकवादियों का एक समूह राज्य में, खासतौर से फिरोजपुर में मौजूद है। चार लोगों ने पिछले सप्ताह पठानकोट जिले में माधोपुर के समीप बंदूक दिखाकर एक ड्राइवर से एसयूवी छीन ली थी जिसके बाद से राज्य अलर्ट पर है।

swetha