पंजाब सरकार ने शहीद करनैल सिंह के परिवार को 50 लाख अनुग्रह राशि घोषित की

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 07:47 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से हुई गोलीबारी में शहीद हुए 10 जम्मू-कश्मीर राइफल्स के लांस नायक करनैल सिंह के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। 

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लांस नायक करनैल सिंह ने निडरता से देश के लिए लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है देश उनके इस बलिदान को कभी नहीं भूलेगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। शहीद लांस नायक संगरुर जिले के लोहा खेड़ा गांव के रहने वाले थे, उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और एक साल का बेटा है।

Mohit