खुशखबरी! पंजाब सरकार ने 19000 नौजवानों को नौकरी देने का किया ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 04:39 PM (IST)

चंडीगढ़(वैब्ब डैस्क): पंजाब सरकार नए साल से नौजवानों को नौकरी देने की तैयारी कर रही है। दरअसल सत्ता में आने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नौजवानों को रोजगार देने का वायदा किया था परंतु अढाई साल बीत जाने के बाद भी सरकार अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी। हालात ऐसे हैं कि पंजाब का हर नौजवान बेरोजगार है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार नए साल अलग-अलग पदों पर 19000 नौजवानों की भर्ती करेगी। शनिवार को मुख्य सचिव ने एक निर्देश जारी करके पंजाब के सभी जिलों और हैड आफिस से अलग-अलग विभागों में खाली पड़े पदों का ब्योरा देने को कहा है। संबंधित विभागों से ब्योरा आने के बाद इस संबंध में सी.एम. से बैठक करके जल्द ही इश्तिहार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और नए साल 2020 की शुरुआत में ही इस संबंध में इश्तिहार जारी करके अलग-अलग पदों के लिए एप्लीकेशनस मांगीं जाएंगी। 

इन विभागों में भरे जाएंगे पद

  • एजुकेशन
  • खेतीबाड़ी
  • सोशल वेलफेअर
  • हेल्थ
  • रेवेन्यू
  • पुलिस

 
समय पर नहीं हो रहे लोगों के काम
लोग अक्सर ये शिकायत करते हैं कि सरकारी दफ्तरों में उनके काम समय पर नहीं होते, क्योंकि कई विभागों में कई कामों के लिए एक ही व्यक्ति है। उसके पास काम का बोझ ज्यादा होने के कारण लोगों को अपना काम करवाने के लिए कई-कई दिन लग जाते हैं। इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं। 

Edited By

Sunita sarangal