फिल्म ‘शूटर’ पर पंजाब सरकार ने लगाई रोक

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 01:07 PM (IST)

जालंधर(ब्यूरो): 21 फरवरी को रिलीज होने वाली गैंगस्टर सुखा काहलवां के जीवन पर आधारित फिल्म ‘शूटर’ को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बैन करने के आदेश दिए हैं। इस बात की जानकारी ट्वीट द्वारा दी गई है। ट्वीट में बताया गया है कि इस फिल्म में हिंसा और अपराध को बढ़ावा दिया गया है। बता दें कि यह फिल्म गैंगस्टर सुखा काहलवां की जिंदगी पर अधारित है। पहले इस फिल्म के नाम को लेकर कई विवाद हुए थे। इस फिल्म के लगातार हो रहे विरोध के बाद सरकार ने अब इस पर मुकम्मल रोक लगाने का ऐलान किया है।

PunjabKesari, Punjab government bans film shooter

आरोप यह है कि फिल्म गैंगस्टर कल्चर को प्रमोट करती है और हिंसा को बढ़ावा देती है। साथ ही यह फिल्म पंजाब का माहौल खराब कर सकती है। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसे बैन करने की मांग उठ रही थी। बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्माता के.वी.ढिल्लों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News