पंजाब सरकार का बड़ा Action, A कैटेगरी के नशा तस्कर के घर चला बुलडोजर

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 11:19 AM (IST)

तरनतारन(रमन): पंजाब सरकार की "नशा विरोधी मुहिम" के तहत आज तरनतारन के कस्बा पट्टी में बड़ा एक्शन देखने को मिला। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ए कैटेगरी के कुख्यात नशा तस्कर चमकौर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह के घर पर बुलडोजर चलाया गया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, चमकौर सिंह पर आधा दर्जन से अधिक तस्करी के गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी शामिल है। प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए उसकी अवैध रूप से अर्जित संपत्ति पर कार्रवाई शुरू की।

सुबह 10 बजे से शुरू हुए ऑपरेशन बुलडोजर में भारी संख्या में पुलिस बल और उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। पंजाब सरकार की यह कार्रवाई राज्य में नशे के खिलाफ छेड़े गए युद्ध का हिस्सा है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसे और भी तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News