Gym में इस्तेमाल होने वाले Supplements को लेकर बड़ी खबर, पंजाब सरकार ने लिया कड़ा फैसला

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 10:06 AM (IST)

चंडीगढ़: पिछले कुछ समय से जिम में युवाओं में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब सरकार ने तुरंत कदम उठाने का फैसला किया है। सरकार के नए फैसले के मुताबिक, अब पंजाब भर के जिम में इस्तेमाल होने वाले सप्लीमेंट्स की जांच की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग इस बात की जांच करेगा कि जिममें युवाओं को दिए जाने वाले पाउडर, कैप्सूल या पेय पदार्थ स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित हैं या नहीं। कई बार बाज़ार में घटिया या प्रतिबंधित सप्लीमेंट आ जाते हैं, जिनका शरीर पर तुरंत असर तो होता है, लेकिन लंबे समय में स्वास्थ्य के लिए ख़तरा बन सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ़ सप्लीमेंट्स की जांच तक सीमित नहीं रहेगा। सरकार जिम ट्रेनर्स को सी.पी.आर. की बेहतर ट्रेनिंग भी देगी ताकि आपातकालीन स्थिति में किसी युवा की जान बचाई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News