महिलाओं को 1000 रुपए देने को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, पढ़ें...

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 03:36 PM (IST)

तरनतारन: तरनतारन उपचुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तरनतारन से रोड शो की शुरुआत की, जिसमें भारी भीड़ देखने को मिली। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने आप उम्मीदवार हरमीत सिंह सिद्धू के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की। इस मौके पर हरमीत सिंह सहित कई आप कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 11 नवंबर को अपने बच्चों के भविष्य के लिए झाड़ू को वोट दें, ताकि तरनतारन को तरक्की की राह पर आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही सभी वादों पर काम शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार 5 सालों के भीतर सभी वादे पूरे करेगी। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को 1000 रुपये देने की बारी है और अगले बजट में 1000 रुपए की योजना पास की जाएगी। उन्होंने कहा, सरकार ने जो गारंटियां दी थीं, अब सभी गारंटियां पूरी की जाएंगी।

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने लोगों के बिजली बिल माफ किए, युवाओं को नौकरियां दीं और स्कूलों की व्यवस्था बेहतर की। उन्होंने कहा कि यह इलाका पहले कई मुश्किल दौर से गुज़रा है, अब समय है विकास की ओर बढ़ने का। मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर किसी घर के एक बच्चे को नौकरी मिल जाती है, तो पूरे घर का माहौल बदल जाता है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि 11 नवंबर को झाड़ू को वोट दें और क्षेत्र को विकास की दिशा में आगे ले जाएं। भगवंत मान ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री नहीं, दुख मंत्री हूं—आपके सुख-दुख में साझेदारी निभाने आया हूं।” उन्होंने कहा कि किसानों और आम घरों की परेशानियों को वे बखूबी समझते हैं और सरकार का फर्ज है कि लोगों की मुश्किलें सुने। गौरतलब है कि तरनतारन उपचुनाव 11 नवंबर को होगा और इसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika