पंजाब सरकार ने किया एक और छुट्टी का ऐलान, जानें कब बंद रहेंगे School-दफ्तर
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 11:11 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब सरकार ने 10 अप्रैल को छुट्टी का ऐलान किया है। दरअसल, राज्य सरकार द्वारा 10 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन महावीर जी की जयंती है, जिसके संबंध में सरकार द्वारा छुट्टी का ऐलान किया है।
इसके चलते पूरे राज्य में स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान व अन्य संस्थानों में छुट्टी रहेगी। राज्य सरकार ने इस दिन को वर्ष 2025 की सरकारी छुट्टियों की सूची में शामिल किया है। वहीं इसके बाद 13 अप्रैल को बैसाखी, 14 अप्रैल को डॉ. बी.आर. अंबेडकर , 18 अप्रैल गुड फ्राईडे व 29 अप्रैल भगवान परशुराम का जन्म दिवस की सरकारी छुट्टी होगी।