बड़ी खबर : पंजाब सरकार ने खरीदा गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2024 - 02:26 PM (IST)

पटियाला (परमीत) : पंजाब में एक बड़ी पहल करते हुए पंजाब सरकार ने 1080 करोड़ रुपये में 540 मेगावाट का गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट खरीद लिया है। असल में इस थर्मल प्लांट को चलाने वाली कंपनी जी.वी.के. थर्मल पर 6500 करोड़ रुपये का कर्ज अलग-अलग बैंकों का चढ़ गया था और कंपनी दिवालिया हो गई थी। कंपनी को एन.पी.ए. करार देने के कारण यह सारा कर्जा खत्म हो गया और पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने इस प्लांट को 1080 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। 

प्लांट खरीदने के लिए जून 2022 में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। अब इस निजी सेक्टर के प्लांट के सरकारी कंपनी बनने के बाद इसे चलाना आसान हो जाएगा और इससे सस्ती बिजली मिल सकेगी। इस प्लांट में 270-270 मेगावाट के 2 यूनिट हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash