War on Drugs: पंजाब में ड्रग तस्करों के घर पर चला पीला पंजा

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 05:10 PM (IST)

फिल्लौर: पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ जहां जंग जारी है, वहीं लगातार बुलडोजर कार्रवाई भी की जा रही है। अब फिल्लौर में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। फिल्लौर के खानपुर गांव और गांव मंडी में नशा तस्करों के घरों पर पीला पंजा चलाया गया है। जे.सी.बी. मशीसन से नशा तस्करी से अर्जित धन से बने मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर ग्रामीण जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अप्परा इलाके के 2 गांवों खानपुर व गांव मंडी में एस.एस.पी. जालंधर ग्रामीण हरकमलप्रीत सिंह खख, एस.पी.डी. मुख्तियार राय के नेतृत्व में डी. एस.पी. फिल्लौर  सरवन सिंह बल, एस.एच.ओ. फिल्लौर संजीव कपूर और सब इंस्पेक्टर साहिब मीत सिंह चौकी इंचार्ज अप्परा की टीम ने दो नशा तस्करों के घरों को जे.सी.बी. मशीन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। 

war on drugs

इस अवसर पर पंचायत विभाग से सुखजिंदर सिंह कार्यकारी पंचायत अधिकारी फिल्लौर, सुरजीत सिंह पंचायत सचिव खानपुर, रमनदीप सिंह पंचायत सचिव मंडी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर एस.एस.पी. जालंधर ग्रामीण हरकमलप्रीत सिंह खख, डी.एस.पी. फिल्लौर सरवन सिंह बल, एस.एच.ओ. फिल्लौर थाना प्रमुख संजीव कपूर ने बताया कि गांव खानपुर निवासी दलवीर सिंह का बेटा जसवीर सिंह उर्फ शीरा पिछले काफी समय से नशा तस्करी में संलिप्त है। उसके खिलाफ पहला मामला 2007 में दर्ज किया गया था तथा उसके खिलाफ कुल 3 मामले दर्ज हैं तथा उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।

पंजाब सरकार व उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंचायत विभाग के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। एस.एस.पी. जालंधर ग्रामीण हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि आरोपियों ने पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करके नशा तस्करी से अर्जित धन से मकान बना लिया था, जिसे गिरा दिया गया।

drug action

एस. एस. पी. ने आगे बताया कि आरोपी ने पंचायती जमीन पर जो मकान अवैध रूप से बनाया है, वह एक प्रमुख स्थान पर स्थित है और इसकी कीमत लाखों रुपये में है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार और पुलिस विभाग का नशा तस्करों को स्पष्ट संदेश है कि या तो वे नशा बेचना बंद कर दें या फिर पंजाब छोड़ दें। इस अवसर पर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब जसवीर शिरा की रिश्ते में चाची व मासी लगती परमजीत पम्मो पत्नी स्व. सुच्चा राम ने आकर मकान को तोड़ने का विरोध करने शुरू कर दिया।

war on drugs

परमजीत पम्मो ने कहा कि इस मकान में उसका भी हिस्सा है। कुछ समय पहले उसके पति की मृत्यु हो गई, जिसके कारण वह अपने बच्चों के साथ अपने माता-पिता के गांव में रहने लगी। इस अवसर पर जब पम्मो व उसके अन्य परिजनों ने विरोध करना शुरू किया तो पुलिस बल ने पम्मो व उसके अन्य परिजनों को हिरासत में ले लिया। इस अवसर पर एकत्रित ग्रामीणों ने बताया कि जसवीर शीरा ने शादी के कुछ समय बाद ही अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। जसवीर शिरा की मां पर भी नशा तस्करी के मुकदमे दर्ज थे उसकी जेल में ही मृत्यु हो गई थी।

इसी प्रकार पूरे पुलिस बल ने एक दूसरे बड़ी कार्रवाई में गांव मंडी निवासी भोली पत्नी स्व. रामपाल का घर भी जे.सी.बी. पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए डी. एस. पी. सरवन सिंह बल, एस. एच. ओ. फिल्लौर संजीव कपूर और सब इंस्पेक्टर साहिब मीत सिंह चौकी इंचार्ज अप्परा ने बताया कि भोली के खिलाफ कुल 7 मामले दर्ज हैं और उसके खिलाफ नशा तस्करी का पहला मामला 2005 में दर्ज हुआ था। फिलहाल वह अपने गांव स्थित घर में रह रही हैं। उन्होंने नशा तस्करी से अर्जित धन से पंचायती जमीन छप्पड़ पर अवैध कब्जा करके उक्त मकान बनाया था, जिसे सरकार व प्रशासन के आदेश पर ध्वस्त कर दिया गया।

डी.एस.पी. सरवण सिंह बल ने कहा कि सरकार का स्पष्ट और स्पष्ट संदेश है कि पंजाब को ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के तहत नशा मुक्त बनाना है तथा स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्र को आगे बढ़ाना है। उन्होंने क्षेत्र के पंचों, सरपंचों व लोगों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे समाज को स्वस्थ व संतुलित बनाने के लिए पुलिस विभाग व प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, क्षेत्र के पंच, सरपंच व मोहतबर भी उपस्थित थे। 

वहीं ग्रामीण पुलिस जालंधर ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि ड्रग्स के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत ग्रामीण पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने फिल्लौर में पंचायती जमीन पर ड्रग तस्करों द्वारा बनाए गए अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया। नशों के  मामले में संलिप्त दो व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक संपत्ति जब्त की गई।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News