सरकारी बस में महिला ने मचाया शोर, फिर हुई बेहोश, जानें क्यों...

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 02:10 PM (IST)

बटाला: बस स्टैंड पर आज सुबह उस वक्त हंगामा हो गया जब एक सरकारी बस वहां आकर रुकी और उसमें से उतरते ही कुलदीप कौर नामक महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला बटाला के नजदीकी गांव भुजराज की रहने वाली है।

मौके पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, महिला और बस के कंडक्टर के बीच टिकट को लेकर बहस हो गई थी। कंडक्टर का कहना था कि महिला के पास आधार कार्ड की मूल प्रति नहीं थी। उसने मोबाइल में डिजिटल आधार कार्ड दिखाया, जिसे कंडक्टर ने मान्य नहीं माना। जब कंडक्टर ने महिला से टिकट लेने को कहा तो महिला गुस्से में आकर बत्तमीज़ी करने लगी।

हंगामे के दौरान महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। महिला को तत्काल बटाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, महिला का ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया था, जिसके कारण वह बेहोश हो गई। हालांकि फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन वह अभी बात करने की स्थिति में नहीं है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News